दिल से खूबसूरत बनिये
शक्ल के लिए फिल्टर है ना.., ❤
माना की हम अदब से बात नही करते पर ये मानो हम मतलब से बात नही करते..
ये नरम लहजा प्यारी बाते सिर्फ तेरे लिए है वरना इस लहजे से हम सब से बात नही करते💌
मेरी जान बेवफाई में हम भी,,
तुमसे हदे पर कर देगे,,,
मासूम मत समझ अगर हम अपनी
में आए तो जीना हराम कर। देंगे,,
अगर शराफत छोड़ी तो तेरे,,
जैसे यार हजार कर देंगे.
तुम्हें ही नहीं हमें भी आता है,,!
हम भी बुरा बिहार कर देगे,,!
तुमसे नहीं तो क्या हम किसी और,,!
से मेरी जान आंखें चार कर लेंगे,,,!
फकीर ही मत समझ मेरी जान हम ,,!
निलाम तेरे इश्क का बाजार कर देंगे,.💌
#शरीफ