Wednesday, August 24, 2022

Sharif. In

 मेरी जान बेवफाई में हम भी,,

तुमसे हदे पर कर देगे,,,


मासूम मत समझ अगर हम अपनी

में आए तो जीना हराम कर। देंगे,,


अगर शराफत छोड़ी तो तेरे,,

जैसे यार हजार कर देंगे.


तुम्हें ही नहीं हमें भी आता है,,!

हम भी बुरा बिहार कर देगे,,!


तुमसे नहीं तो क्या हम किसी और,,!

से मेरी जान आंखें चार कर लेंगे,,,!



फकीर ही मत समझ मेरी जान हम ,,!

निलाम तेरे इश्क का बाजार कर देंगे,.💌

    

                  #शरीफ

1 comment: